Motihari: कल्याणपुर (पूचं). थाना क्षेत्र के ध्रुव पकड़ी के पास तिरहुत नहर के साइफन में एक बाइक असंतुलित होकर गिर गयी. उसपर सवार केसरिया ताजपुर पटखौलिया के शत्रुध्न साह व उसकी पुत्री मनीषा कुमारी डूब गये. ग्रामीणों ने शत्रुध्न को बचा लिया. उनकी बेटी मनीषा पानी के तेज बहाव में लापता हो गयी. काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला. शनिवार को सुबह उसका शव चकिया पूरन छपरा के पास नहर से बरामद हुआ. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला. पहचान के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जाता है कि शत्रुध्न साह असम में व्यवसाय करते हैं. सपरिवार वहीं पर रहते हैं. वह अपनी पुत्री के साथ सितंबर में ही असम से ताजपुर पटखौलिया आये थे. शुक्रवार की शाम शत्रुध्न व मनीषा बाइक से अपने रिश्तेदार से मिलने मेदन सिरसिया जा रहे थे. ध्रव पकड़ी के पास उनकी बाइक असंतुलित होकर नहर में गिर गयी. इससे दोनों डूब गये. ग्रामीणों ने शत्रुध्न को तो बच लिया, लेकिन मनीषा की डूबने से मौत हो गयी. घटना के खबर घर पहुंची, तो कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. चकिया थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार पांडेय ने बताया कि पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

