21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: तेलहनी फसलों की बुआई किसान शीघ्र कर लें : कृषि वैज्ञानिक

रबी मौसम में उगायी जाने वाली तेलहनी फसलों की बुआइ कर देना चाहिए.

Motihari: मोतिहारी. रबी मौसम में उगायी जाने वाली तेलहनी फसलों की बुआइ कर देना चाहिए. राइ, तोरी और सरसो की बुआइ 15 नवंबर 07 दिसंबर तक कर दी जानी चाहिए. राई-तोरी एवं सरसो रबी मौसम की प्रमुख तेलहनी फसलों में प्रमुख है. इनका उपयोग खाद्य तेल एवं जानवरों के खली के रूप में उपयोग किया जाता है. अधिक उपज के लिए वैज्ञानक ढंग से खेती की जाए तो अधिक मुनाफा प्राप्त किया जा सकता है. कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राइका, वरूणा, पूसा बोल्ड, क्रांति, राजेन्द्र राइ पछेती तथा राजेन्द्र सुफलाम, तोरी के प्रभेद आरएयूटीएस, पांचाली, पीटी, सरसो के प्रभेद राजेन्द्र सरसो प्रमुख है. कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार खेतों के मिट्टी की जांच के आधार पर गंधक जिंक एवं बोरान का प्रयोग करना चाहिए. फसल में फूल आने के समय नेत्रजन का छिड़काव करना चाहिए, ताकि फूल झर कर गिरे नहीं. वहीं बुआइ के 15 दिनों बाद पौधों की वधनी की आवश्यकता पड़ती है. प्रत्येक पंक्ति में 10-10 सेमी की दूरी पर एक-एक स्वस्थ्य पौधों को छोड़कर अन्य सभी पोधों को खेत से निकाल देना चाहिए. कतार में सही दूरी पर पौधों के होने से उपज में वृद्धि होती है. 15 से 20 दिनों के बाद निकौनी-कमौनी आवश्य करनी चाहिए. इससे खेत खरपतवार मुक्त हो जाता है. साथ ही पौधों की जड़ों को पास प्रकाश एवं हवा ज्यादा प्राप्त होती है, जिससे फसल की बढ़वार अच्छी होती है. सरसो एवं राइ में दो सिंचाई आवश्यक होती है. पहली सिंचाई फूल लगने के समय तथा दूसरी सिंचाई फलियां बनते समय करनी चाहिए. खेत में नमी की कमी होने पर हल्की सिंचाई करनी चाहिए. कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि हानिकारक कीट आरा मक्खीलाही नियंत्रण हेतु मेटासिस्टम, मोनोक्रोपोटोफास का छिड़काव करे. इससे अच्छी फसल पैदा होंगे और किसानों को अच्छी आमदनी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel