Motihari :बंजरिया. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोहम्मदपुर में फेयरवेल कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रधानाध्यापक एजाजुल हक ने कहा कि मनुष्य के चहुंमुखी विकास के लिए शिक्षा बुनियादी जरूरत है. इसके बगैर विकास की परिकल्पना अधूरी है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा बेहद सहज और सुलभ उपलब्ध है. वहीं शिक्षक मुकुल सिंह ने तकनीकी शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि आज का दौर साइंस और टेक्नोलॉजी का युग है. इस दौर में कम्प्यूटर का ज्ञान प्रारंभिक स्तर से ही होना चाहिए. वहीं शिक्षक अकील अहमद ने कहा कि टीन ऐज मनुष्य के जीवन का स्वर्णिम काल होता है. वक्ताओं में शिक्षक असरारूल हक, राशिद अहमद, अब्दुल अजीज, अजीत कुमार, बैजू कुमार और प्रवीण कुमार शामिल हैं. मौके पर शिक्षक खुर्शीद आलम, नौशाद आलम, शाहबाज आलम, मो. ताजुद्दीन, मोहम्मद शोएब, निकहत प्रवीण, कुमारी दिप्ती देव, नूरबानो, आलोक कुमार आदि मौजूद थे.
टांपर को किया गया सम्मानित
इस अवसर पर मैट्रिक परीक्षा 2025 के टॉपरों को भी सम्मानित किया गया. इनमें सुमैया शकील 464, हेना कौसर 452, फैसल साजिद 446, मोहम्मद सादिक 436, इकरा बानो 431, मारूफ अंसारी 426, शहनाज़ बेगम 415 को पुस्तक आदाब ए जिन्दगी और मेडल देकर सम्मानित किया गया. वहीं वर्ग 8 के टाप टेन मोहम्मद सारूफ, रिंकी कुमारी, अफसर अहमद, नोमा अंजुम, नजराना खातून, वसीम आलम, खुशबू रानी, प्रदीप कुमार, रजिया और गुलशन खातून के अलावा वर्ग 5, 6 और 7 में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को भी प्रोत्साहित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है