मोतिहारी . मेहसी में किराना व्यवसायी के गोदाम का ताला तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के दो बदमाश पकड़े गये. दोनों के पास से व्यवसायी के गोदाम से चोरी की गयी सामान बरामद हुआ है. गिरफ्तार बदमाशों में दामोदरपुर का नूर मोहम्मद व राजू कुमार तथा रमपुरवा का रोहित कुमार शामिल है. उनके ठिकाने से चोरी का एक एलईडी टीवी के अलावा 12 पैकट ब्लैक गोल्ड बिस्कूट, सोना कंपनी का बिस्कूट, मंगलदीप अगरबत्ती का पैकेट, पांच पीस चौकलेट का डब्बा, तीन पेटी मैगी, दो पेटी आईटीसी बिस्कूट बरामद हुआ है. थानाध्यक्ष सानु गौरव ने बताया कि तीनों बदमाशों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. साथ ही गिरोह में शामिल अन्य बदमाशों के नाम का भी खुलासा किया है. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि तीनों बदमाशों का अबतक कोई क्राइम हिस्ट्री नहीं है, लेकिन इलाके में इनके द्वारा छोटी -छोटी चोरी की घटना को अंजाम देने की बात सामने आयी है.उन्होंने बताया कि 21 अगस्त की रात व्यवसायी मुन्ना कुमार के गोदाम का ताला तोड़ बदमाशों ने लाखों रूपये मुल्य का सामान चुराया था. अगले दिन व्यवसायी मुन्ना ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी.पुलिस ने चोरी की घटना के उद्भेदन को लेकर छानबीन शुरू की.इस दौरान तीनों बदमाश पकड़े गये निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद हुआ. प्राथमिकी के आधार पर तीनों बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

