Motihari: बंजरिया. प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन में शुक्रवार को विश्व मृदा दिवस पर किसानों को मिट्टी की सेहत, उर्वरता प्रबंधन और वैज्ञानिक खेती के महत्व से अवगत कराने के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कृषि समन्वयक अजीत कुमार पांडेय की अध्यक्षता में हुए इस आयोजन में बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया. उन्होंने कहा कि मिट्टी कृषि की आत्मा है और इसकी सेहत जाने बिना खेती करना बिना जांच के दवा देने जैसा है. उन्होंने किसानों से नियमित रूप से मिट्टी की जांच कराने और जांच रिपोर्ट के आधार पर ही उर्वरकों का चयन करने की अपील की. कृषि समन्वयक कामेश्वर सिंह ने विभिन्न फसलों में उर्वरकों के संतुलित उपयोग, जैविक खाद के लाभ और मिट्टी संरक्षण के उपायों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की. इस अवसर पर कृषि विभाग ने किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए. कार्यक्रम के अंत में बीटीएम मंतोष कुमार ने सभी किसानों से मृदा संरक्षण को गंभीरता से लेने और वैज्ञानिक खेती के तरीकों को अपनाकर अपनी आय बढ़ाने की अपील की. मौके पर कृषि समन्वयक नंदकिशोर सिंह, एटीएम अजय कुमार, किसान सलाहकार शशिकांत, पंसस ज्योतिलाल साह उर्फ विनोद साह, भाजपा नेता संतोष सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

