Motihari: मोतिहारी. पूर्वी चंपारण जिले के सभी 12 विधानसभा क्षेत्रों में 11 नवंबर को होगा. चुनाव को ले जिला व पुलिस प्रशासन पुरी तरह से चौकस है और निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार, तमाम गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है. आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन होगा और इस मामलें में किसी भी तरह की कोई चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ये बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल ने सोमवार को समाहरणालय स्थित डॉ. राधाकृष्णन भवन के सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में दी. कहा कि 13 अक्तूबर से नामांकन पत्र दाखिल किये जाएंगे. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अक्तूबर है. नामांकन पत्रों की संविक्षा 21 अक्तूबर को होगी,जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 23 अक्तूबर है. मतदान 11 नवंबर को होगा. कुल मतदाताओं की संख्या जिले में 34,34575 है. वहीं मतदान केन्द्रों की संख्या बढ़कर हुई कुल-4095 हो गयी है. इसी तरह से जिले में पीडब्ल्यूडी मतदाताओं की संख्या-32329 है. वहीं एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया में खलल डालने की मंशा रखने वाले तत्वों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में अर्ध सैनिक बलों की दो दो कंपनियां तैनात रहेंगी और भयमुक्त वातावरण चुनाव कराने में अपना योगदान करेंगी. 70 चेक प्वाइंट बनाये गये हैं जहां गहन जांच की जाएगी. मौके पर नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव, जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी सरफराज नवाज सहित कई अधिकारी मौजूद थे. विधानसभा वार मतदान केंद्रों की संख्या व मतदाता विस का नाम- मतदान केंद्रों की संख्या- मतदाताओं की संख्या रक्सौल ————- -329, ———– —– 285258 सुगौली- ——————- 335 —————— 282243 नरकटिया——————— 356——————– 300398 हरसिद्धि————- 312——————- 273415 गोविन्दगंज———– -319——————- 266579 केसरिया- ———- 307——————– 260162 कल्याणपुर—– -298——————- 255358 पीपरा—– 421——————- 335227 मधुबन——- 313——————- 264519 मोतिहारी———————– 367——————- 291467 चिरैया——- ———- -357—————— 288359 ढाका—- –381——————– 334590 मतदाता सूची लिंगानुपात 876 हुआ विधानसभावार देखें तो रक्सौल में 869,सुगौली में 876, नरकटिया में 866, हरसिद्धि में 899, गोविंदगंज में 897, केसरिया में 878, कल्याणपुर में 869, पिपरा में 873, मधुबन में 876, मोतिहारी में 866, चिरैया में 861 एवं ढाका में 882 लिंगानुपात है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

