मोतिहारी . हरसिद्धि थाने के गायघाट के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से दवा व्यवसायी राहुल कुमार सिंह (35) की मौत हो गयी. मृतक गोविंदगंज थाने के भेलानारी गांव का रहने वाला था. शहर के अंबिका नगर में भी उसका मकान है. बताया जाता है कि राहुल शनिवार रात करीब 11.30 बजे अंबिका नगर स्थित आवास से बाइक लेकर भेलानारी जाने के लिए निकला. गायघाट के पास अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में ठोकर मार दी. उसके बाद चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. इधर राहुल जख्मी हालत में बीच सड़क पर पड़ा रहा. रात होने के कारण सड़क पर लोगों की आवाजाही थी नहीं थी.अत्याधिक रक्त बहन के कारण उसने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया. रात करीब एक बजे के आसपास उस रास्ते से गुजर रही एक गाड़ी वाले की नजर बीच सड़क पर जख्मी हालत में पड़े राहुल पर गयी. उसने गाड़ी रोकी, उसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की. उसके पास मिले मोबाइल से परिजनों का नंबर निकाला, उसके बाद घटना की सूचना परिजनों को दी. परिजन भागे-दौड़े घटना स्थल पर पहुंचे.उसे सदर अस्पताल ले गये, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. नगर थाना के दारोगा प्रमोद कुमार ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. मृतक के बड़े भाई रंजन कुमार ने बताया कि राहुल की पल्वी मेडिकल नाम से दवा की दुकान है. दारोगा प्रमोद कुमार ने बताया कि परिजनों ने आवेदन दिया है. कार्रवाई के लिए आवेदन को हरसिद्धि थाना भेजा जायेगा.
राहुल की मौत की खबर सुन मां बदहवाश, पत्नी हुई बेहोश
भेलानारी के रहने वाले विरेंद्र कुमार सिंह के तीन पुत्रों ने राहुल सबसे छोटा था. उसकी मौत की खबर घर पहुंची तो मां लीलावती देवी बदहवाश हो गयी, जबकि पत्नी अमिषा कुमारी बेहोश हो गयी. परिजनों व आसपास की महिलाएं दोनों को संभालने व ढांढस बंधाने में लगी थीं. वहीं राहुल के तीनों बच्चे आदित्य (6) पुत्री पलक (ढाई साल) व साहिल एक टक से कभी दादी तो कभी मां को निहार रहे थे. वहीं नौ माह के पुत्र साहिल को पड़ोसी की महिलाएं गोद में लिए हुए थी. घर में कोहराम मचा था. सबसे बड़े भाई गुड्डू भी भाई की मौत से आहत था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है