Motihari: मोतिहारी. जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर पिरामल टीम के साथ डीएम सौरभ जोरवाल ने शुक्रवार को मासिक बैठक की. बैठक में पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने चल रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों में संस्थान द्वारा दिए जा रहे सहयोग व कार्यो को बताया. वही पिरामल टीम ने सदर अस्पताल, मोतिहारी को राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाणन दिलाने के लिए चिकित्सा पदाधिकारी की नियुक्ति एवं कार्य योजना को समयबद्ध तरीके से लागू करने और मासिक स्वास्थ्य समीक्षा बैठकों में प्रगति की रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने, भीएचएसएनडी साइट्स पर गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, स्वास्थ्य जांच और 30 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की नियमित जांच का भी सुझाव रखा. डीएम ने सभी फेलोज से एक-एक कर संवाद किया और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. मौके पर पिरामल फाउंडेशन के जिला प्रबंधक मुकेश कुमार,सदस्य आरुनेन्द्र कुमार,रानी कुमारी गुप्ता सहित गांधी फेलो बैच 17 व 18 के फेलोज अशोक कुमार चौधरी, वर्षा कुमारी, काजल यादव उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

