Motihari: छौड़ादानो.आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी का जायजा लेने के लिए गुरुवार को जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. जिलाधिकारी ने सीओ ऋषभ सिंह यादव और बीडीओ वासिक हुसैन के साथ नरकटिया विधान सभा चुनाव के लिए डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया. बता दें कि,डिस्पैच सेंटर के लिए हेमराज दास हाई स्कूल के मैदान का चयन किया गया है. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने वहां तक जाने वाली सड़क की खराब स्थिति को देखते हुए इसे अविलंब ठीक करने का निर्देश दिया. जिसके बाद बीडीओ ने स्थानीय मुखिया मदन साह को इसकी जिम्मेदारी देते हुए मैदान तक जाने वाली सड़क को एक सप्ताह के अंदर दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

