Motihari: केसरिया. जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केसरिया का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं व अभियान के भौतिक स्थिति को जाना. उन्होंने दवा वितरण काउंटर, इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उपस्थित मरीजों से अस्पताल द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. वहीं गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन, अस्पताल में प्रसव की स्थिति, टीकाकरण आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अर्चना को अस्पताल की व्यवस्था को और बेहतर करने को कहा. निरीक्षण के समय सिविल सर्जन डॉ रविभूषण श्रीवास्तव, डीपीएम विश्वमोहन ठाकुर,डीएएम अभिजीत भूषण, बीएचएम धर्मराज कुमार सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

