केसरिया. केसरिया महोत्सव कार्यक्रम स्थल तक डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी स्वर्ण प्रभात ने शनिवार को पहुंच तैयारी का जायजा लिया. इस वर्ष अगामी 20, 21 व 22 फरवरी को बौद्ध स्तूप के समीप तीन दिवसीय केसरिया महोत्सव का आयोजन किया जाना है. इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. डीएम ने कार्यक्रम स्थल व कैफेटेरिया परिसर का निरीक्षण कर एसडीओ शिवानी शुभम व बीडीओ मनीष कुमार सिंह से आयोजन से संबंधित जानकारी ली. वहीं उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने मंच, विभिन्न विभागों के लगने वाले स्टॉल, कलाकारों के रहने की व्यवस्था, लाईटिंग, दर्शक दीर्घा, वाहन पार्किंग आदि की जानकारी ली. डीएम ने क्षेत्र के लोगों से इस महोत्सव को सफल बनाने की अपील की. वहीं पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने आयोजन के दौरान विधि-व्यवस्था, ट्रैफिक आदि को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया. उल्लेखनीय है कि इस वर्ष महोत्सव आयोजन के प्रथम दिन प्रसिद्ध लोकगायिका मालिनी अवस्थी, दूसरे दिन सुप्रसिद्ध हास्य कवि दिनेश बावरा व तीसरे दिन बॉलीवुड की सुप्रसिद्घ पार्श्वगायिका आकांक्षा शर्मा इस मंच से अपनी प्रस्तुति देंगे. आयोजन को भव्य व ऐतिहासिक बनाने को लेकर तैयारी जोरों पर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है