Motihari: रक्सौल .आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर डिस्पैच सेंटर बनाने के लिए जगहों का निरीक्षण बुधवार को पूर्वी चम्पारण के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल व जिला पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के द्वारा संयुक्त रूप से कई जगहों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने हवाई अड्डा स्थित एटीसी भवन, केसीटीसी कॉलेज आदि का स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी श्री जोरवाल ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया गया है. इसके साथ ही, सहायक अभियंता भवन प्रमंडल व अनुमंडल पदाधिकारी रक्सौल को निर्देश दिया गया है कि उक्त जगहों पर मूलभूत सुविधा हेतु कार्य करेंगे. उन्होंने बताया कि हवाई अड्डा मैदान में पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह है और यहां पर ट्रैफिक समस्या भी नहीं होगी. साथ ही, बिजली, पीने का पानी एवं आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का प्रबंध सहुलियत के साथ किया जा सकता है. मौके पर एसडीओ मनीष कुमार, डीएसपी मनीष आनंद, रक्सौल थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विजय कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

