Motihari: रक्सौल. शहर के मुख्य पथ स्थित कर्पूरी आश्रम परिसर में गुरुवार को राजद नेताओं की बैठक आयोजित की गयी. राजद के प्रखंड अध्यक्ष सौरंजन यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्वाचन आयोग के द्वारा कथित रूप से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में काम करने के आरोपों के विरोध में पदयात्रा निकालने को लेकर चर्चा की गयी. इस बैठक में शामिल राजद के राष्ट्रीय सचिव सह रक्सौल विधानसभा के नेता संतोष जायसवाल ने कहा कि इस पदयात्रा में रक्सौल विधानसभा से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होगें. पदयात्रा की शुरूआत ढाका के गांधी चौक से होगी जो कि गांधी चौक होते हुए मोतिहारी प्रेक्षा गृह तक जायेगी. इसमें रक्सौल विधानसभा के सभी गांव से राजद के सिपाही शामिल होगें. इसको लेकर आवश्यक चर्चा की गयी है. इसके अलावे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी व बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आगमन के दौरान उनकी पदयात्रा के समर्थन में हजारों की संख्या में पहुंचने की बात कही गयी. साथ ही, यह भी निर्णय लिया गया कि पदयात्रा के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा कि किस प्रकार भाजपा के लोग निर्वाचन आयोग की मदद से वोटर लिस्ट में गड़बड़ी कर लोकतंत्र की हत्या करते है. मौके पर राजद नेता प्रमोद राय, सुबोध यादव, सुभाष यादव, ओम गुप्ता, चंद्रशेखर कुमार, उमेश कुमार चंद्रवंशी, मो. नासिर, अरमान आलम, संजय यादव, चंदेश्वर यादव, रामाशंकर यादव, सोनू प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

