मधुबन. थाना क्षेत्र स्थित एनएच 227 स्थित पकड़िया व तालिमपुर गांव के पास बाइक की ठोकर से एक मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचा गया, जहां से चिंतानक स्थिति देख चिकित्साें ने सदर अस्पताल मोतिहारी रेफर कर दिया. इस दौरान इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक की पहचान माधोपुर गांव निवासी कपिल पासवान (60) के रूप में हुई है. रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. इधर शव घर पहुंचते ही परिवार मे कोहराम मच गया है. थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने बताया कि मामले परिजनों के आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

