Motihari: चकिया .थाना क्षेत्र के रामकरण पकड़ी में गुरुवार एक नवविवाहिता का शव घर में लटका मिला.घटना की सूचना मिलते ही आसपास में सनसनी फ़ैल गयी.जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.मृतका की पहचान प्रिया कुमारी (20) पति ज्ञान प्रकाश कौशिक रामकरण पकड़ी के रूप में हुई है.घटना बीती रात की बताई जाती है. बताया जाता है कि मृतका की शादी लगभग ढाई वर्ष पूर्व हुई थी.उसे एक डेढ़ साल की बच्ची भी है. मृतका प्रिया कुमारी का मायका पकड़ीदयाल के नवादा गांव में बताया जाता है.घटनास्थल पर पहुंची मृतका की मां कृष्णा देवी विलाप करने के साथ ही ससुराल वालों पर आरोप लगाती दिखाई दी. घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा का भी बाजार गर्म है. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार पाण्डेय ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.इस मामले में अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

