Motihari: मोतिहारी. एमएस कॉलेज मतगणना केन्द्र पर चल रहे तैयारी कार्य का उप विकास आयुक्त डॉ. प्रदीप कुमार ने जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान चल रहे तमाम तरह के कार्यों की जानकारी ली और समय पर सभी दायित्वों को पूरा करने का निर्देश दिया.कांउटींग हॉल,इवीएम कलेक्शन सेंटर व गाड़ियों की पार्किंग समेत सभी बिन्दुओं को देखा. बताया कि एमएस कॉलेज मतगणना केंद्र पर मोतिहारी, गोविंदगंज, हरसिद्धि, केसरिया,कल्याणपुर एवं पिपरा विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना होगी. निरीक्षण के समय जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सरफराज नवाज,वरीय कोषागार पदाधिकारी,सहायक कोषागार पदाधिकारी एवं भवन प्रमंडल के सहायक अभियंता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

