8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: डाटा ऑपरेटर पत्नी ने प्रेमी से मिलकर करवायी पति की हत्या

थाना क्षेत्र के सकरी सरेह में 16 सितंबर की संध्या गोली मारकर हुई अमोद कुमार हत्याकांड का पुलिस ने महज 72 घंटे में उद्भेदन कर लिया है.

Motihari: चिरैया.थाना क्षेत्र के सकरी सरेह में 16 सितंबर की संध्या गोली मारकर हुई अमोद कुमार हत्याकांड का पुलिस ने महज 72 घंटे में उद्भेदन कर लिया है. उद्भेदन पुलिस के तकनीकि आधिकारियों के सहयोग से किया गया है. वहीं मृतक की पत्नी सोनी उर्फ सुरभिता कुमारी, सीतामढ़ी जिलांतर्गत बैरगनिया थाना क्षेत्र के मसहा नरोत्तम गांव निवासी विकास यादव (22) तथा मेजरगंज थानांतर्गत कुंवारी मदन गांव निवासी शूटर रंजन कुमार उर्फ गोलू पटेल को गिरफ्तार कर लिया है. इनलोगों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. आवश्यक पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. सिकरहना डीएसपी उदय शंकर ने बताया कि घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल, एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, उजले रंग का अपाची बाइक व तीन एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किया गया है. गिरफ्तार सुरभिता घोड़ासहन प्रखंड के बनकटवा पचायत में डाटा ऑपरेटर का काम करती है. जो यदा-कदा मोतिहारी अपने डेरा पर आती थी. कदमवा में विकास का आना-जाना था. सुरभिता अपने प्रेमी विकास से करना चाहती थी शादी मृतक की पत्नी बहुत पहले से विकास यादव से प्रेम करती थी. वह विकास के साथ विवाह करना चाहती थी. लेकिन माता पिता ने उसकी शादी मोहद्दीपुर गांव निवासी अमोद कुमार के साथ कर दी थी. शादी के बाद भी दोनों चोरी छिपे मिलते रहते थे. जिसकी जानकारी अमोद को मिल गयी थी, जिसको लेकर दोनों पति व पत्नी में कई बार विवाद भी हुई थी. पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी ने ही हत्या की साजिश रची थी. विकास यादव ने 32 हजार रुपये में अपने मित्र गौतम कुमार को हत्या की सुपारी दी थी. गौतम ने ही शूटर गोलू पटेल को हायर किया था. सुरभिता कुमारी ने पति की हत्या के लिए 30 हजार रुपये प्रेमी विकास यादव के खाते में ट्रांसफर किया था. विकास सुरभिता कुमारी के बहनोई का चचेरा भाई है. पति का लोकेशन विकास को दे रही थी आमोद की पत्नी खोड़ा से निकलने के बाद पत्नी सुरभिता ने अपने पति का लोकेशन प्रेमी विकास यादव को दिया था. उसके बाद विकास यादव और शूटर गोलू पटेल ने पीछा कर सुनसान सकरी सरेह में अमोद को चार गोली मारकर हत्या कर दी थी. पकड़ाने के भय से दोनों ने घटना स्थल से तीन किमी.दूर डीह महुआही गांव के पास सड़क किनारे झाड़ी में पिस्टल व लोडेड देशी कट्टा फेंककर गुलरिया होते हुए मोतिहारी जाकर सुरभिता कुमारी को जानकारी दी थी. विकास यादव अपने किराए के रूम में चला गया और गोलू पटेल बस पकड़ कर मेजरगंज भाग गया. छापेमारी टीम में डीएसपी उदय शंकर,ढाका पुलिस निरीक्षक धनंजय कुमार निर्दोष, चिरैया थानाध्यक्ष महेश कुमार, पुअनि खगेश नाथ झा, पुअनि उत्तम, पुअनि मधुकर कुमार, परि.पुअनि गौतम कुमार, ढाका थाना की पुअनि मधुमालिनी कुमारी, तकनीकी शाखा के पदाधिकारी व सशस्त्र बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel