Motihari : मोतिहारी . छतौनी थाना अंतर्गत सब्जी मंडी के पास से चोरी की बाइक के साथ एक बदमाश पकड़ा गया. गिरफ्तार बदमाश स्वरूप यादव बंजरिया थाने के चैलाहा का रहने वाला है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि स्वरूप सब्जी मंडी के पास बाइक चोरी कर रहा था. इस दौरान लोगों ने उसे पकड़ लिया. सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने पहुंच बाइक के साथ बदमाश स्वरूप को गिरफ्तार कर लिया. प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

