Motihari: हरसिद्धि .
हरपुरराय पंचायत के दनही गांव में राजस्व महाभियान के तहत राजस्व कर्मी भू–धारी के दरवाजे तक पहुंच कर भूमि विवाद को समाप्त करने का प्रक्रिया शुरू किये है. इस दौरान दनही में पुण्यदेव चौधुर के दरवाजे पर राजस्व शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया. शिविर में हल्का कर्मचारी चंदन कुमार, अंचल अमीन विनोद कुमार मिश्र, कार्यपालक सहायक पंचम कुमार, विकास मित्र जयराम, टोला सेवक सोनू कुमार राम सहित अन्य थे. राजस्व कर्मियों ने भूधारियों के बीच जमाबंदी के प्रति का वितरण किया. साथ ही जमाबंदी, खाता, खेसरा आदि में सुधार करने का फॉर्म का भी वितरण किया. शिविर का जायजा लेने सीओ अरविन्द कुमार चौधरी पहुंचे. जहां उन्होंने बताया कि इसके अलावे उत्तराधिकार नामांतरण व बंटवारा नामांतरण भी इसी दौरान किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस अभियान से भूमि विवाद का निपटारा स्वतः समाप्त हो जायेगा. यह अभियान 20 सितंबर तक पुरे प्रदेश में चलेगा. मौके पर भूधारी शिव प्रसाद चौधुर, जनक चौधुर, लक्ष्मण चौधुर, कमल किशोर चौधुर, अरविन्द कुमार, हीरालाल पाण्डेय, सुधीर सिंह, बृजदेव तिवारी, प्रदीप गुप्ता, अवधेश राय उर्फ़ साधु, शिवनाथ राम, हरिकिशोर प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

