Motihari: रक्सौल : पूर्व निर्धारित समायानुसार मंगलवार को विद्युत विभाग के तत्वाधान में प्रखंड के चार जगहों पर मुख्यमंत्री संवाद सभा का आयोजन किया गया. जिसमे उपस्थित विद्युत उपभोक्ताओं, पदाधिकारियों एवं आमजनों ने काफ़ी हर्षोल्लास के साथ मुख्यमंत्री के संवाद से रूबरू हुए. इस दौरान बताया गया कि सभी घरेलू उपभोक्ताओं कि सुविधा को ध्यान मे रखते हुए 125 यूनिट मुफ्त मे बिजली दिया जा रहा है. जिसका लाभ स्मार्ट मीटर या नार्मल मीटर सभी घरेलू उपभोक्ताओं को मिल रहा है. संवाद कार्यक्रम में उमड़े जनसमूह में महिलाओं एवं पंचायत प्रतिनिधियों से लेकर युवाओं की अत्यधिक सहभागिता देखी गई. बतादें कि मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के बारे में आम लोगों को जागरूक करने के लिए आदापुर प्रखंड में आयोजित इस संवाद कार्यक्रम के दौरान श्यामपुर बाजार स्थित बंशीधर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जेई प्रीतम कुमार बंटी, बीडीओ रणधीर कुमार, बीएओ विनय कुमार, एमओ विक्रम कुमार, बीसीओ मिथिलेश कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष नितेश पटेल, मुखिया प्रतिनिधि रामचंद्र चौरसिया आदि मौजूद रहे. औरैया पंचायत के जामुनबहार उच्च माध्यमिक विद्यालय में आरओ अदिति राय, सुपरवाइजर प्रवीण कुमार, गोविंद कुमार, बिरेंद्र सिंह, प्रेमशंकर कुमार, उमेश कुमार आदि उपस्थित थे. बेलवा पंचायत के लक्ष्मीपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आईटी प्रबंधक मनोज कुमार राम, मुखिया जितेंद्र सिंह, राजू कुमार सहित अन्य थे. गमहरिया कला स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित सभा में नथुनी कुमार, ब्रजेश कुमार, आकाश कुमार, लालबाबू राम सहित अन्य उपस्थित रहे. इन सभी स्थलों पर स्थानीय पदाधिकारी, विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि और आम लोगों के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी. इसके साथ ही, उपभोक्ताओं को शून्य विद्युत बिल और मुख्यमंत्री का संदेश वाला पंपलेट भी वितरण किया गया. मौके पर एमआरसी पप्पू सिंह, हारून मियां, अशोक सिंह, प्रदीप कुमार रजक, रामबाबू यादव, शर्मा प्रसाद यादव के अलावा मानव बल विजय कुमार, दीपक कुमार, ललन सिंह, अमित कुमार सिंह, दीपक सिंह सहित अनेकों लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

