Motihari: मोतिहारी.प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के नियमों में बदलाव से योजना में तेजी आई है. इस योजना से शहरी गरीबों और मध्यम वर्ग के परिवारों के अपना घर का सपना साकार हो रहा है. पिछली बार की तुलना में इसबार नियमों में बदलाव किया गया है. केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार अब तीन लाख रूपया सलाना कमाने वाले भी इस योजना का लाभ ले सकेंगे. इसके अलावे नये नियम में जमीन के भूमि स्वामित्व के लिए भी कई विकल्प दिये गये है. जिससे योजना का लाभ लेना थोड़ा आसान हो गया है. इससे नगर निगम मोतिहारी क्षेत्र के लिए आवेदकों की संख्या बढ़ी है. कार्यालय से मिली सूचना के अनुसार शहरी आवास योजना के लिए अबतक करीब 6800 आवेदन हुये है. आवेदनों की समीक्षा के उपरांत तीन फेज में लाभुकों को स्वीकृति आदेश देने के साथ ही राशि मुहैया कराया जा रहा है. गुरूवार को नगर निगम कार्यालय सभागार में कैंप का आयोजन हुआ. जिसमें निगम महापौर प्रीति कुमारी व नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव के द्वारा दर्जनों लाभुकोें को कार्यादेश पत्र दिया गया. मौके पर उप नगर आयुक्त श्री गुरु शरण, निगम पार्षदगण सहित आवास को-ऑडिनेटर मुन्ना कुमार सहित अन्य कर्मीगण उपस्थित रहे. 2392 अवेदनों को दी गयी स्वीकृति नगर निगम के द्वारा पहले फेज में 411 लाभुकों का आवेदन स्वीकृत किया गया है. वही दूसरे फेज में 1563 आवेदन स्वीकृत किये गये है. इन दोनों फेज के लाभुकों के आवेदन की विभागीय स्वीकृति के बाद निगम कार्यालय के द्वारा कार्यादेश जारी की गयी है. वही तीसरे फेज में 418 आवेदन स्वीकृत किये गये है. शेष आवेदनों की जांच करते हुए जियो टैंग किया जा रहा है. 1300 भूमिहीनों ने भी किया आवेदन पीएम 2.0 शहरी आवास के लिए भूमिहीनों ने भी आवेदन किया है. नगर निगम मोतिहारी ने प्राप्त आवेदनों की समीक्षा के दौरान ऐसे 1300 आवेदन चिन्हित किया है. जिनके पास आवास बनाने के लिए अपनी जमीन नहीं है. फिर भी उनके द्वारा ऑन-लाइन आवेदन किया गया है. लेकिन इसके लिए अबतक विभाग से कोई गाइड लाइन नहीं है, जिसके कारण भूमिहीनों के आवेदन को विचाराधीन रखा गया है. शहरी गरीबों को आवास उपलब्ध कराना है प्राथमिकता पीएम 2.0 योजना का उद्देश्य शहरी गरीबों को स्वस्थ, सुरक्षित एवं स्वच्छ आवास उपलब्ध कराना है. इस योजना के अंतर्गत मोतिहारी नगर निगम द्वारा लगभग 2392 लाभुकों को चिन्हित किया गया है, इनमें करीब 2000 लाभुकों के खातों में प्रथम किश्त के रूप में एक लाख की राशि स्थानांतरित कर दी गई है. शेष लाभार्थियों को जल्द से जल्द प्रथम किश्त की राशि उपलब्ध करा दिया जायेगा. अभी भी निगम से द्वारा आवेदन स्वीकार किया जा रहा है, जो लोग अभी तक आवेदन पत्र निगम में जमा नहीं करा पाए है, वह निगम कार्यालय में आवेदन पत्र जमा करा सकते है. प्रीति कुमारी, मेयर, नगर निगम मोतिहारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है