Motihari : छौड़ादानो. स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बुधवार को एइएस/जेइ/चमकी बुखार को लेकर प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी वासिक हुसैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में चमकी बुखार के कारणों और बचाव के उपायों पर विस्तृत चर्चा की गयी. एक वर्ष से लेकर तेरह वर्ष तक के बच्चों को रात में भूखे नहीं सोने देने की बात बतायी गयी. चमकी बुखार होने पर तुरंत एम्बुलेंस या अन्य सवारी से बच्चों को अस्पताल ले जाने की सलाह दी गयी. प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एजाज अहमद ने बताया कि, एईएस/जेई/चमकी बुखार को लेकर कर कंट्रोल रूम बनाया गया है. मौके पर प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, यूनिसेफ के बीएमसी, विकास मित्र आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

