Motihari: मोतिहारी. सदर अस्पताल के एसएनसीयू में 15 से 21 नवंबर तक राष्ट्रीय नवजात सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य नवजात स्वास्थ्य को एक प्रमुख प्राथमिकता वाले क्षेत्र के रूप में महत्व देना व उच्चतम स्तर पर अपनी प्रतिबद्धता दोहराना है. इसको लेकर सोमवार को सदर अस्पताल प्रबंधक कौशल दुबे ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक किया. इस दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. वरीय शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज कुमार ने कहा कि 2014 में भारत नवजात शिशुओं की रोकथाम योग्य मृत्यु और मृत जन्मों को समाप्त करने की दिशा में वैश्विक हर नवजात कार्य योजना के अनुरूप, भारत नवजात कार्य योजना (आईएनएपी) शुरू करने वाला पहला देश बना। 15 नवंबर 2021 को पहली बार राष्ट्रीय नवजात सप्ताह के लिए एक ई-कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके पर लेबर रूम इंचार्ज सविता कुमारी, एसएनसूयी से शिप्रा कुमारी व नीतू कुमारी, पिरामल से रानी कुमारी गुप्ता व अरुणेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

