Motihari:रक्सौल . रामनवमी के पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए रक्सौल अनुमंडल क्षेत्र में डीजे के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया है. अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के तहत कई डीजे जब्त किए गए, और संचालकों को कड़ी चेतावनी दी गई कि रामनवमी शोभायात्रा या जुलूस में किसी भी हालत में डीजे नहीं बजाया जाएगा. प्रशासन ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार रामनवमी को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. ध्वनि प्रदूषण और संभावित अशांति को रोकने के लिए डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है. अधिकारियों ने कहा कि यदि कोई इस आदेश का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. अनुमंडल पदाधिकारी शिवाक्षी दीक्षित ने कहा, मनवमी एक धार्मिक आस्था का पर्व है, इसे शांति और सद्भाव के साथ मनाना जरूरी है. डीजे से उत्पन्न ध्वनि प्रदूषण और अन्य संभावित समस्याओं को देखते हुए इस पर रोक लगाई गई है. किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. स्थानीय प्रशासन लगातार गश्त कर रहा है और यह सुनिश्चित कर रहा है कि किसी भी इलाके में डीजे न बजे. आम जनता से भी अपील की गई है कि वे प्रशासन का सहयोग करें और पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं. अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में की गयी कार्रवाई के दौरान रक्सौल एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

