Motihari: सिकरहना. कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में रविवार की रात्री घर की दीवार में सेंधमारी कर नकदी सहित करीब चार लाख रुपये की संपत्ति चोरों ने चोरी कर ली. चोरी गई सामानों में एक लाख पचहत्तर हजार रुपये नकद, मोबाइल, महंगे कपड़े, आभूषण वगैरह शामिल हैं. घटना हसनपुर निवासी दरोगा मंसूरी के घर में हुई हैं. दारोगा मंसूरी व्यवसायी हैं तथा जानवरों के खरीद ब्रिकी का काम करते हैं. इधर चोरों ने सेंधमारी की घटना को इस प्रकार अंजाम दिया कि घर मे सोई औरतों को चोरी की भनक तक नहीं लगी.चोरों ने पेटी, संदूक वगैरह को घर से कुछ दूरी पर खेत में ले गया तथा वहां ताला तोड़कर महंगे सामानों को निकाल लिया. सुबह घर की दीवार में सेंधमारी देख घर वाले भौंचक रह गए. देखा तो घर में सारा सामान बिखरा पड़ा था तथा कीमती सामान गायब था.घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है. पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जांच की है.यहां बता दें कि हाल के दिनों में कुंडवा चैनपुर थाना के विभिन्न् गांवों में कई चोरी की घअनायें घअ चुकी है जिसका उदभेदन होना शेष है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

