Motihari: मधुबन. डाक-बंगला चौक स्थित बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर द्वार का उद्घाटन शनिवार की शाम बिहार सरकार के मंत्री कृष्णनंदन पासवान, विधायक राणा रणधीर ने संयुक्त रूप से किया.पूर्व में पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री बिहार विभूति सीताराम सिंह द्वारा निर्मित द्वार कुछ समय पूर्व क्षतिग्रस्त हो गया था.जिसका नये सिरे से विधायक राणा रणधीर के द्वारा निर्माण कराया गया है.उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के गन्ना विकास मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने कहा कि भाजपा बाबा साहेब को हमेशा सम्मान देने का काम की है.कांग्रेस के द्वारा बाबा साहेब को अपमानित किया गया. विधायक राणा रणधीर सिंह ने कहा कि बाबा साहेब के सम्मान मेरे जीवन का हिस्सा है.मेरे पिता सीतारामबाबू के द्वारा 1990 के दशक में द्वार बनाया गया, विधायक ने कहा कि उन्होंने डाक-बंगला चौक पर बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा स्थापित कराने का काम किया है.मौके पर छठू राम,रामसागर पासवान, चुन्नू सिंह,मनीष पांडेय,मो.बहारूदीन,मो.काशिम, अर्जुन सिंह समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

