Motihari: मोतिहारी. इंडी गठबंधन के मंच से प्रधानमंत्री की माता को लेकर आपत्तिजनक गाली के विरोध में भाजपा महिला मोर्चा ने शनिवार को आक्रोश रैली निकाला. मोर्चा की जिलाध्यक्ष नीता शर्मा के नेतृत्व में विरोध मार्च भाजपा संसदीय कार्यालय गांधी कम्पलेक्श से निकल चरखा पार्क पहुंच कर जनसभा में तब्दील हो गयी. विधायक प्रमोद कुमार ने उक्त घटना की घोर निंदा की. मौके पर मोर्चा की प्रभारी मीना मिश्रा, प्रभावती देवी, इलायची देवी, चंद्रलता वर्मा, रंजना श्रीवास्तव, गीता सिन्हा, आशा चंद्रा, शोभा गुप्ता, बबिता रानी, सुनिता देवी, पिंटू सिंह, रिना सिंह, राजदेव, प्रियंका देवी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

