दस से चार बजे तक होगी परीक्षा
सबसे अधिक मोतिहारी में 1936 महिलाएं होंगी शामिल
मोतिहारी. बुनियादी साक्षरता परीक्षा के परीक्षा रविवार को 286 केन्द्रों पर आयोजित होगी .इस परीक्षा में 30950 नव साक्षर महिलाएं शामिल होंगी. महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर ऑचल योजना अंतर्गत वर्ष 2024 के प्रथम एवं द्वितीय चरण तथा वर्ष 2025 के प्रथम चरण में साक्षरता केन्द्र पर नामांकित 15 से 45 आयुवर्ग की नवसाक्षर महिलाओं इस परीक्षा में शामिल होगी.इसकी जानकारी देते हुए डीपीओ साक्षरता नित्यम कुमार गौरव ने बताया कि परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है. शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर सभी बीइओ को आवश्यक निर्देश दिए गए है.प्रश्न पत्र सह उत्तरपुस्तिकाओं को केन्द्रों को उपलब्ध करा दिया गया है. परीक्षा प्रातः 10 से शाम चार बजे तक संचालित होगी. निर्धारित समय से 30 मिनट पूर्व खुल जायेगा. परीक्षा के सफल संचालन को लेकर डीइओ राजन कुमार गिरी ने पदाधिकारियों की जिला स्तर पर व प्रखंड स्तर पर प्रतिनियुक्ति की है.डीइओ ने पदाधिकारियों को अनुमंडलवार जिम्मेवारी दी है.जिसमें डीपीओ माध्यमिक शिक्षा नित्यम कुमार गौरव को सिकराहना व रक्सौल,डीपीओ स्थापना गोपाल कृष्ण को मोतिहारी,डीपीओ अखिल वैभव को पकड़ीदयाल व चकिया तथा डीपीओ एसएसए प्रह्लाद प्रसाद गुप्ता को अरेराज अनुमंडल की जिम्मेवारी दी है.30950 नव साक्षर महिलाएं देंगी परीक्षा
जिले के 286 केन्द्रों पर कुल 30950 नव साक्षर महिलाओं के शामिल होने का लक्ष्य है. डीपीओ साक्षरता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आदापुर प्रखंड में 1100, अरेराज में 1080, बंजरिया में 561, बनकटवा में 660, चकिया में 1862, छौडादानों में 804, चिरैया में 1430, ढाका में 1760,घोडासहन में 900, हरसिद्धि में 735, कल्याणपुर में 1860, केसरिया में 730, कोटवा में 815, मधुबन में 1645, मेहसी में 720, मोतिहारी में 1936, पहाड़पुर में 453, पकड़ीदयाल में 1500, पताही में 1530, फेनहरा में 960, पीपराकोठी में 906, रामगढवा में 1052, रक्सौल में 1480, संग्रामपुर में 1480, सुगौली में 945, तेतरिया में 960 तथा तुरकौलिया में 1086 नव साक्षर महिलाओं के शामिल होने का लक्ष्य है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

