13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: हर्षोल्लास से मनेगा बाबा गणिनाथ गोविंद जी का जन्मोत्सव

श्री गणिनाथ गोविंद बाबा मंदिर समिति रक्सौल के तत्वावधान में इस वर्ष भी बाबा गणिनाथ गोविंद जी का जन्मोत्सव मनाया जायेगा.

Motihari: रक्सौल . श्री गणिनाथ गोविंद बाबा मंदिर समिति रक्सौल के तत्वावधान में इस वर्ष भी बाबा गणिनाथ गोविंद जी का जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर तीन दिवसीय भव्य पूजा अनुष्ठान का आयोजन गणिनाथ गोविन्द बाबा मंदिर, गोविन्द नगर,अहिरवा टोला में किया जा रहा है. पूजनोत्सव मंदिर के पुजारी सुरेश भगत के संयोजन में होगा. इस मौके पर पुजारी सुरेश भगत ने बताया कि इस तीन दिवसीय पूजन समारोह में 22 अगस्त को नेवतन, 23 अगस्त को चढ़ावन एवं 24 अगस्त को गंगा स्नान अनुष्ठान एवं महाप्रसाद के साथ संपन्न होगा. साथ हीं पुजारी जी ने यह भी बताया कि बाबा को सच्चे मन से पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. मंदिर समिति के आत्माराम प्रसाद, शांति प्रकाश, राजन कुमार केशरीवाल,संजय कुमार, सुनील कुमार, कृष्णा प्रसाद नेताजी,राजू कुमार, संदीप कुमार, मोहन प्रसाद भवनरी ने संयुक्त रूप से बताया कि इस वर्ष भी न केवल रक्सौल के इर्द-गिर्द बल्कि नेपाल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. सभी बाहर से आगत श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर के गर्भगृह से लेकर पूजा पंडाल तक मुकम्मल व्यवस्था कर दी गयी है. वहीं समिति के धर्मनाथ गुप्ता ने लोगों से अपील की है श्री गणिनाथ गोविन्द बाबा की पूजा में भारी संख्या में शामिल हो अक्षय पुण्य के भागी बनें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel