Motihari: मोतिहारी. आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शहरी क्षेत्र में दो जगहों पर नगर निगम प्रशासन की ओर से कैंप का आयोजन किया गया है. इनमें सदर अस्पताल परिसर स्थित आश्रय स्थल व ओल्ड एज होम में शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रही है. आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए शुक्रवार को कैंप में लोगों में उत्सुकता दिखी. विशेष शिविर में पहुंचकर लोग अपना आयुष्मान कार्ड बनवा रहे हैं. शिविरों का उद्देश्य जरूरतमंदों को निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा सुविधा उपलब्ध कराना है. बताया गया कि 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए केवल आधार कार्ड की आवश्यकता होगी. उनका आयुष्मान कार्ड सीनियर सिटीजन में बन जायेगा. शिविर में काफी संख्या में लोग दस्तावेजों के साथ पहुंचकर पंजीकरण करा रहे हैं. नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव ने शहर के वरिष्ठ नागरिकों से योजना का लाभ उठाने की अपील की है. बताया कि पहले दिन कैंप में करीब 65 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये है. उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से इस विशेष शिविर का लाभ उठाने की अपील की है. बताया कि इस योजना के तहत केंद्र सरकार 70 साल से ज्यादा उम्र के सीनियर सिटीजन को भी 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज दे रही है. इसके लिए बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनवाना जरूरी है. कार्ड बनवाकर सीनियर सिटीजन 30 हजार से ज्यादा सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के हॉस्पिटल्स में इलाज करा सकेंगे. इसे बनाने के लिए सिर्फ आधार कार्ड की जरूरत होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है