मोतिहारी . साइबर थाना की पुलिस ने बंजरिया जटवा में छापेमारी कर इस्टाग्राम पर अभद्र भाषा पोस्ट करने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया. उसने इस्टाग्राम पर अभद्र भाषा व तस्वीर पोस्ट की थी, जिसको लेकर साइबर थाना में उसके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि यह पहला केस है, जिसमें इस्टाग्राम पर अभद्र भाषा पोस्ट करने को लेकर महिला को गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने बताया कि महिला को पोस्ट डीलिट करने के लिए कहा गया, लेकिन उसने पोस्ट डिलिट नहीं की, जिसके बाद छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

