बंजरिया. बापूधाम मोतिहारी – सुगौली रेलखंड के बीच चैलाहां की रेलवे फाटक संख्या 164 सी पर ओवरब्रिज का निर्माण होगा. चैलाहां चौक से पकड़िया,अजगरी, सिसवानिया, जटवा, बुढ़वा, फुलवार होते हुए बेला नहर ( रामगढ़वा) तक जाने वाले लोगों को काफी फायदा होगा. जिससे ग्रामीणों को रेलवे फाटक बंद होने पर इंतजार नहीं करना पड़ेगा. केंद्र सरकार ने यहां के लोगों के लिए ओवरब्रिज की मंजूरी दी है जो कि उनके लिए संजीवनी साबित होगी. अभी राहगीरों को रेलवे फाटक बंद होने पर काफी देर तक इंतजार करना पड़ता है. चैलाहां का यह फाटक बंजरिया प्रखंड लाइफलाइन कहा जाता है. प्रखंड के सिसवा पूर्वी, सिसवा पश्चिमी, अजगरी, पचरूखा मध्य, पचरुखा पूर्वी, जनेरवा, रोहिनिया, फुलवार उत्तरी, फुलवार दक्षिणी सहित सुगौली, रामगढ़वा सहित अन्य प्रखंड के सैकड़ों गांव के लोगों को ओवर ब्रिज का निर्माण होने से बहुत फायदा मिलेगा. घंटों की दूरी मिनटों में तय होगी. पूर्व विधान पार्षद राजेश कुमार उर्फ बब्लू गुप्ता ने बताया कि सांसद डॉ. संजय जायसवाल के अथक प्रयास से चैलाहां गुमटी पर ओवरब्रिज को हरी झंडी मिल गई है. उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य को लेकर डीपीआर बनाने का जिम्मा विभाग ने सौंप दिया है. शीघ्र ही निविदा का प्रकिया होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है