Motihari: मधुबन. थाना क्षेत्र के हरदिया पुल के पास शुक्रवार को नदी में स्नान करने के दौरान दो युवक डूबने लगा. युवकों को डूबने से बचाने के दौरान वृद्ध की डूबने से मौत हो गयी. वहीं दोनों युवक डूबने से बच गये. मृतक की पहचान हरिहरपुर डफाली टोला वार्ड नम्बर दो निवासी सुलेमान मिया के 60 वर्षीय पुत्र असलम डफाली के रूप हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि दिन के 11 बजे काफी संख्या बच्चे व युवा नदी में जलस्तर बढ़ने के बाद स्नान कर रहे थे. असलम डफाली भी वहां मौजूद था. गांधी चौक के अजय व डफाली टोला के ही नाजिर पानी में डूबने लगा. दोनों को बचाने के लिये असलम डफाली आगे बढ़ा. वे दोनों युवक बच गये.जबकि असलम खुद डूबने लगा. लोगों ने बताया कि असलम को तैरने नहीं आता था. किनारे खड़े अन्य लोगों ने असलम को तुरंत पानी से बाहर निकाला. जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. चौकीदार किशोरी साह के सूचना पर मधुबन पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है. इधर घटना के बाद असलम के परिवार में कोहराम मच गया है.परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

