Motihari: मोतिहारी. मुफस्सिल थाने के बैरिया माई स्थान बालू मंडी के पास स्वर्ण व्यवसायी मुन्ना कुमार से 22 लाख कैश लूट में शामिल जीत कुमार पकड़ा गया. वह बंजरिया अजगरी का रहने वाला है. शुक्रवार को देर शाम पुलिस ने उसे बापूधाम रेलवे स्टेशन चौक के पास से गिरफ्तार किया. वह पुलिस की बढ़ती दबिश के कारण बाहर भागने के लिए ट्रेन पकड़ने बापूधाम स्टेशन आया था. इसकी सूचना पुलिस को मिली. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया. थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान जीत ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. उसने खुलासा किया है कि व्यवसायी से कैश लूटने के बाद सभी बदमाश अजगरी पहुंचे. छतौनी में उसने व्यवसायी से लूटा गया मोबाइल झाड़ी में फेंक दिया. अजगरी पहुंचने के बाद लूटे गये रुपये का मिलान किया. उसके बाद सभी कपड़ा व बाइक बदल नेपाल फरार हो गये. वहां खूब मौज-मस्ती की. वहां से मोतिहारी आकर पैंसो के बंटवारे के बाद अलग-अलग जगहों पर रहने लगे. तब तक घटना में शामिल व्यवसायी का पुराना स्टॉफ चेतन कुमार, बंजरिया अजगरी का संतोष कुमार व सिसवा का चंदन कुमार पुलिस के हत्थे चढ़ गये. थानाध्यक्ष ने कहा कि घटना में शामिल चार बदमाश अबतक पकड़े जा चुका हैं. बंजरिया सिसवा का गुड्डू सहनी व राजा प्रसाद फरार चल रहे हैं. बहुत जल्द दोनों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. छापेमारी में दारोगा सह अनुसंधानकर्ता चंदन कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.
नौ मई को हुई थी लूट की घटना
व्यवसायी मुन्ना अपने पुराने स्टॉफ चेतन के साथ नौ मई को 22 लाख रुपये लेकर बाइक से मुजफ्फरपुर के लिए चला था. बैरिया माई स्थान के पास दो बाइकों पर सवार पांच बदमाशों ने ओवरटेक कर मुन्ना को घेर लिया. उसके बाद चाकू का भय दिखा उससे 22 लाख कैश लूट फरार हो गये थे. घटना में लाइनर का काम व्यवसायी का स्टॉफ चेतन ने किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

