पीपराकोठी. देशभर में किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें आधुनिक तकनीकों से जोड़ने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने “विकसित कृषि संकल्प अभियान ” की शुरुआत की है, जिसके तहत कृषि विज्ञान केंद्र पंडित दीन दयाल उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय एवं महात्मा गांधी समेकित कृषि अनुसंधान संसथान के वैज्ञानिकों, कृषि विभाग के विशेषज्ञों की संयुक्त टीमें जिले के दो विभिन्न प्रखण्डो, कोटवा के बथना, महारानी भोपत, जसौली पट्टी एवं केसारिया के पूर्वी सरोतर, खिजिलपुर बेनिपुर, लोहरगवां पंचायतो में किसानों को उन्नत बीज, नवीन खेती पद्धतियां, प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण, बीजों का सही चयन, कीट और रोग प्रबंधन, मृदा स्वास्थ्य, फल एवं तना छेदक किट से बचाब के लिए घरेलु एवं कम लागत वाले उपाय जैसे विषयों पर बेहतर जानकारी उपलब्ध करायी गई. वरीय वैज्ञानिक एंव प्रधान डा अरविन्द कुमार सिंह ने कहा की यह पहल प्रधानमंत्री के “आत्मनिर्भर भारत ” और “दुगुनी किसान आय ” लक्ष्य की दिशा में एक मजबूत कदम है. इसके माध्यम से किसानों को स्मार्ट खेती, जैविक खेती, सिंचाई की आधुनिक तकनीक, सॉयल हेल्थ कार्ड, और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है