Motihari: रक्सौल. नहर चौक पर निर्माणाधीन पुल पर बाइक हादसे में मृतक जावेद दानिश के परिजनों ने सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष आनंद से मुलाकात की है. इस दौरान मृतक के परिवार को उचित सरकारी मुआवजा दिलाने के साथ-साथ इस मामले में दोषी लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कहीं गयी है. मृतक के परिजन और उनके करीबी लोगों के साथ अनुमंडल कार्यालय पहुंचे स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा कि मुलाकात के बाद अधिकारियों ने 15-20 दिनों के भीतर कार्रवाई का भरोसा दिया है. वहीं मृतक के परिजनों ने अंचलाधिकारी व रक्सौल थानाध्यक्ष को भी लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है. मौके पर फरहान राजा, मो. शाहरूख, अमन, गोल्डी, गोलू, मो. रफी सहित अन्य मौजूद थे. सभी ने कहा कि यदि तय समय सीमा के अंदर दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती है तो इसको लेकर आंदोलन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

