Motihari: मोतिहारी. मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में तेजी लाने का निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल ने दिया है.कहा है कि किसी भी तरह की लापरवाही इस मामले में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और संतोषजनक कार्य नहीं करने वाले सहयक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जारी निर्देश में कहा है कि प्रति मतदान केंद्र प्रतिदिन कम से कम 100 गणना प्रपत्र को निर्वाचन आयोग के वेबसाइट पर अपलोड सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों को करना है. समीक्षा में पाया कि अंचलाधिकारी पिपरा कोठी द्वारा प्रति मतदान केंद्र औसतन 83, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी आदापुर द्वारा 93, प्रखंड कृषि पदाधिकारी बनकटवा के द्वारा 83,अंचलाधिकारी पकड़ीदयाल द्वारा 97, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मोतिहारी सदर (शहरी) के द्वारा 69, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सदर मोतिहारी के द्वारा 75, राजस्व अधिकारी चिरैया के द्वारा 78, बीपीएम जीविका सदर मोतिहारी के द्वारा 67, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी छौड़ादानों के द्वारा 93,अंचल अधिकारी बंजरिया के द्वारा 52, राजस्व अधिकारी चिरैया के द्वारा 84, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी बंजरिया के द्वारा 81 तथा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ढाका के द्वारा प्रतिदिन प्रति मतदान केंद्र औसतन 81 प्रपत्र अपलोड कराया गया है,जो संतोषजनक नहीं है. नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यशैली में सुधार लाने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है