13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: अभद्र व अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल लोकतंत्र के लिए शर्मनाक : राधामोहन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जिस प्रकार कांग्रेस व राजद के कार्यकर्ताओं ने अभद्र व अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है वह लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है.

Motihari: मोतिहारी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जिस प्रकार कांग्रेस व राजद के कार्यकर्ताओं ने अभद्र व अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है वह लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है. उनका यह अपमानजनक भाषा केवल पीएम के लिए ही नहीं निकला, बल्कि देश की 140 करोड लोगों के भावनाओं को भी आहत किया है. उक्त बाते पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह ने कही.वह शुक्रवार को जिला अतिथि गृह में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी व तेजस्वी यादव की राजनीति तुष्टीकरण से गाली गलौज व अपमान तक पहुंच गयी है. असल में यहीं महागठबंधन और दडी अलायंस का असली चरित्र है. उनकी राजनीतिक ट्रेंनिग भी यही मिली है. राजद का चरित्र हमेशा से समाज में नफरत फैलाने वाला रहा है. कांग्रेस भी आज उसी के साथ कदम से कदम मिला आंख मुंद कर चल रही है. कांग्रेस यह भूल रही है कि यह लोकतंत्र है, राजतंत्र नहीं, जहां परिवारवाद के नाम पर जनता की आवाज दबाई जा सके. कहा कि बिहार की जनता ने अपनी आंखों से देखा है कि कैसे राहुल गांधी की दादी इंदिरा गांधी ने आपातकाल में लोकतंत्र को रौंद दिया था. पत्रकारों को जेल में डाला था. विपक्षी नेताओं को कैद कर लिया था. जनता की आजादी छीन ली थी. इसलिए बिहार की जनता भली-भांति जानती है कि कांग्रेस लोकतंत्र विरोधी है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी यह समझ ले कि आज बिहार 1990 से 2005 के बीच वाला नहीं रहा. यह नया बिहार है, जो विकास की राह पर तेजी से आगे बढ रहा है. यहां गाली गलौज, अपमान और भ्रम की राजनीति नहीं चलेगी. बिहार की जनता को सड़क, बिजली, पानी और शिक्षा पाने की ललक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel