Motihari: मोतिहारी . बापूधाम रेलवे स्टेशन चौक से सोमवार सुबह चरस के साथ एक युवक पकड़ा गया. पुलिस ने वाहन जांच के दौरान युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ओंमकार सिंह उर्फ हिमांशु पताही थाने के खुटौना गांव का रहने वाला है. इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने बताया कि पुलिस स्टेशन चौक पर वाहन जांच कर रही थी. इस दौरान स्टेशन की तरफ से एक युवक हाथ व कंधे पर झोला लटकाये बाहर की तरफ आया, लेकिन उसकी नजर जैसे ही पुलिस पर पड़ी, वह भागने लगा. शक के आधार पर युवक को खादेड़ कर पकड़ा गया. तलाशी लेने पर पॉकेट से चरस बरामद हुआ. जब्त चरस का वजन चार ग्राम है. प्राथमिकी दर्ज कर युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

