Motihari: पीपराकोठी . ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर के पीपराकोठी मुख्य चौराहे टर्निंग करते आलू लदा ट्रक पलट गया. जिससे बड़ा हादसा होते होते बच गया. इसी मुख्य चौराहे पर टर्निंग करते वाहनों के पलटने से पूर्व में दो जानें जा चुकी है. इस घटना में महज संयोग था कि कोई बस यात्री या अन्य वहां अवस्थित दुकान पर खड़े नहीं थे. घटना के बाद पुलिस के पहूंचने से आलू की बोरी लूट होने से बच गई. ट्रक का चालक उपचालक भी बाल बाल सुरक्षित बच गये. उक्त ट्रक पर लोड आलू की बोरी दूसरे ट्रक पर लोड कर गंतव्य को भेजा गया. चालक हरिओम ने बताया कि वह ट्रक पर रामनगर बाराबंकी से आलू लोग कर दरभंगा जा रहा था. जैसे ही वह उक्त मोड़ पर पहूंचा कि एक मवेशी सामने आ गया और उसे बचाने में संतुलन बिगड़ा गया और पलट गया. गौरतलब हो कि उक्त चौराहे पर तेज रफ्तार में आने वाली वाहने अचानक मोड़ होने के कारण आये दिन पलट जाया करती है है. जबकि उक्त मोड़ पर फल की दुकाने व छोटी छोटी वाहनों के लगे होने के कारण काफी भीड़ होता है. जिससे बड़ी दुर्घटना की संभावना बनी रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

