मोतिहारी. बापूधाम मोतिहारी आरपीएफ टीम ने सोमवार को मेहसी रेलवे स्टेशन आरक्षण टिकट काउंटर से रेल टिकट के एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. तलाशी में उसके पास से बापूधाम मोतिहारी से सूरत का एक आरक्षित टिकट बरामद किया है. पकड़ा गया धंधेबाज अमित कुमार है. वह मेहसी का रहने वाला है. बापूधाम मोतिहारी आरपीएफ पोस्ट कमांडर भरत प्रसाद ने बताया कि अवैध रूप से रेल टिकट के व्यापार के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है. मामले में गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बापूधाम मोतिहारी पर रेलवे अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया है. जिसे अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिए रेल न्यायालय बेतिया के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा. टीम में आरपीएफ उपनिरीक्षक राजेश कुमार झा,प्रधान आरक्षी गिरिजेश कुमार व आरक्षी लाल मणिपाल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है