घोड़ासहन. झरौखर पुलिस ने गुप्त सूचना पर रविवार को छापेमारी कर चोरी के दो एप्पल मोबाइल फोन के साथ शटर कटवा गिरोह के एक चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोर की पहचान झरौखर थाना क्षेत्र के अठमोहान गांव निवासी जावेद आलम के रूप में की गई हैं. थानाध्यक्ष असलम अंसारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक चोर चोरी के दो महंगे मोबाइल बेचने के फिराक में है. जिसके बाद थानाध्यक्ष ने अठमोहान अवस्थित उक्त चोर के घर छापेमारी कर चोरी के दो एप्पल मोबाइल के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चोर से पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है. पुलिस उसके गिरोह के और सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाने में जुटी है. साथ ही उक्त मोबाइल कहां से चोरी हुई है, इसके बारे में भी पुलिस उक्त चोर से पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

