23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: एनडीए की सरकार में बिछा सड़कों का जाल : कृष्णनंदन

मानिकपुर चौक के समीप किसान भवन पर गुरुवार को पक्की सड़क शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Motihari: हरसिद्धि : मानिकपुर चौक के समीप किसान भवन पर गुरुवार को पक्की सड़क शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान, भाजपा नेता राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, ई. राकेश कुमार, दीपक शर्मा आदि ने संयुक्त रूप से 32 पक्की सड़क का शिलान्यास किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हरेंद्र कुशवाहा तथा मंच संचालन मंडल अध्यक्ष निकेश सिंह ने किया. इस दौरान मंत्री श्री पासवान ने बताया कि एनडीए की सरकार में हरसिद्धि विधानसभा में सड़कों का जाल बिछा दिया हूं. कहीं भी कच्ची सड़क देखने को नहीं मिलेगी. साथ ही, उन्होंने बताया कि धनौती नदी पर बड़ी पुल की स्वीकृति उनके अनुशंसा पर मिल चुकी है. हरसिद्धि विधानसभा से सुगौली विधानसभा को जोड़ने वाली धनौती नदी पर पुल का भी स्वीकृति मिल चुकी है. घोड़ाघाट सहित दो और पुल की स्वीकृति मिली है. उन्होंने बताया कि जनता जिस विश्वास के साथ मुझे वोट दिया था, मैं उस पर खरे उतरते हुए क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर रहा हूं. आज हरसिद्धि में सबसे ज्यादा रोड, पुल–पुलिया देखने को मिल रही है. उन्होंने आम जनता से आग्रह किया कि चुनाव सामने है मैंने हरसिद्धि का विकास किया हूं, इसलिए मुझे फिर से चुनाव में जिताने का प्रयास करेंगे. उन्होंने बताया कि गायघाट में सरकारी आईटीआई का भवन बन रहा है. वहीं अनुसूचित जाति कल्याण आवास तुरकौलिया की तेलिया पट्टी में बन रही है. वहीं पर आवासीय विद्यालय भी बन रही है. मटियारिया कृतपुर होकर इंग्लिश जाने वाली रोड जो जर्जर हो चुकी थी उसकी भी स्वीकृति मिल चुकी है. अगर हमारी सरकार बनेगी तो मैं हरसिद्धि का चौमुखी विकास करूंगा. वहीं भाजपा नेता राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि एनडीए की सरकार में हरसिद्धि का चौमुखी विकास हुआ है. भाजपा जिलाध्यक्ष पवन राज ने बताया कि एनडीए की सरकार में अपराध का ग्राफ गिर गया है. पहले के दशक में विपक्षी दलों की सरकार थी तो लोग शाम को घर आने में डरते थे, लेकिन आज एनडीए की सरकार में निर्भीक बिना डर के रात्रि को भी अपने गांव लौट रहे हैं. अपराध और अपराधी कहीं भी देखने को नहीं मिल रहा है. कार्यक्रम को ई. राकेश गुप्ता, दीपक शर्मा ने संबोधित किया. मौके पर गायघाट मंडल अध्यक्ष महेंद्र सहनी, विधानसभा प्रभारी रविंद्र सहनी, मारकंडे कुशवाहा, विजय कुमार, प्रदीप कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel