Motihari: मधुबन. राष्ट्रीय दलित मानवाधिकार अभियान (एनसीडीएचआर) बिहार की पांच सदस्यीय टीम द्वारा गत दिनों थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव पहुंची. इस दौरान पीड़ित परिवार से मुलाकात कर आवश्यक जानकारी ली. दलित अत्याचार मामले का तथ्यान्वेषण किया गया. एनसीडीएचआर के प्रदेश महासचिव विद्यानंद ने घटना को जघन्य अपराध बताया.कहा कि अपराधी द्वारा न्यायालय के आदेश की अवहेलना की गई. पीड़ित परिवार से पूछताछ में पाया गया कि पीड़ितगण अनुसूचित जाति के गरीब व अल्पसंख्यक है. उनके पूर्वज गोड़ाइत थे. उन्हें जागीर में करीब डेढ़ बीघा जमीन मिली थी, उससे हड़पने के लिए दबंगों द्वारा पीड़ित परिवार की हत्या करने के लिए हमला किया गया था. बताया गया कि जमीन संबंधित मामला कोर्ट में लंबित है. न्यायालय द्वारा जमीन को को जब्त किया गया है, जिसमें बिजली पासवान की हालत काफी गंभीर बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

