Motihari: रक्सौल. शनिवार की दोपहर हरैया थाना परिसर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भूमि विवाद संबंधित जनता दरबार का आयोजन किया गया. आयोजित जनता दरबार की अध्यक्षता करते हुए हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार ने बताया कि जनता दरबार में भूमि विवाद संबंधित कुल चार मामले आए थे. जिसमें दोनों पक्ष के वार्ता के साथ एक मामले का निष्पादन कर दिया गया है. वही तीन मामले विचाराधीन है. जिन्हें साक्ष्य के साथ अगली तिथि को जनता दरबार में बुलाया गया है. मौके पर आरओ अरविंद कुमार, राजस्व कर्मचारी किशन कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

