Motihari: रामगढ़वा. प्रखण्ड क्षेत्र के पटनी पंचायत के लोगों की चिकित्सीय जांच के लिए आरएस आरोग्यम मोतिहारी के द्वारा मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन मुखिया अशोक सिंह के दरवाजे पर किया गया. इस दौरान डा. अभिलाषा कुमारी व डा. निखिल राज के द्वारा लगभग 80 महिला व पुरुष मरीजों का इलाज के साथ दवा का भी वितरण किया गया. डॉ अभिलाषा कुमारी ने कहां कि ग्रामीणों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का अभाव है जो बड़े स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का कारण है. वही डॉ निखिल राज ने बताया कि सबसे ज्यादा खून की कमी, श्वास संबंधी परेशानी तथा ज्वाइंट दर्द से जुड़े मरीज मिले. मौके पर अरविंद कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, रविन्द्र सिंह, संजीव सिंह, संदीप सिंह सहित अन्य मौजूद थे. इस अवसर पर अशोक सिंह ने पंचायत में मुफ्त चिकित्सा शिविर आयोजन करने के लिए चिकित्सकों के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की तथा आगे भी पंचायत में मुफ्त चिकित्सा शिविर आयोजन करने के लिए चिकित्सकों से अनुरोध किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

