Motihari: मोतिहारी . जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है. पुलिस सिर्फ उन्हें गिरफ्तार ही नहीं कर रही, बल्कि गिरफ्तारी के बाद उन्हें सजा दिलाने का भी काम जिम्मेवारी पूर्वक कर रही है, ताकि अपराधियों में कानून का डर हो. इस कड़ी में पुलिस ने आठ महिने के अंदर 63 अपराधियों को सजा दिलायी है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि 31 आपराधिक मामलों में 63 अपराधियों को सजा दिलायी गयी है. उन्होंने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के 18 मामलों में 22, हत्या के आठ मामलों में 36, पॉक्सो एक्ट के एक मामले में एक, दलित उत्पीड़न के एक मामले में एक व सामान्य तीन मामलों में तीन आरोपियों को सजा दिलायी गयी है. उन्होंने बताया कि सिर्फ हत्या के 18 मामलों में 36 आरोपियों को सजा दिलायी गयी है. उन्होंने यह भी बताया कि उक्त सभी आरोपियों को दस वर्ष से लेकर आजीवन कारावास की सजा हुई है. इसमे चकिया बैंक डकैती में शामिल मुख्य आरोपी त्रिवेदी व कन्हैया कुमार से लेकर घोड़ासहन के शटरकटवा गिरोह के मुख्य सरगना तथा नशीले पदार्थ के तस्कर चेलवा-बेलवा को भी सजा दिलायी गयी है. उन्होंने बताया कि मधुबन थाना कांड संख्या 70-53 में 19 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा हुई है. पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. ठोस साक्ष्य के साथ उन्हें सजा भी दिलाया जा रहा है. ,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है