Motihari: पीपराकोठी . स्थानीय मुख्य चौराहे पर अवैध रूप से ले जा रहे तीन पिकअप से तस्करी के 48 मवेशियों को पुलिस ने जब्त किया है. वहीं छह तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के बाद पता चला कि तस्कर के चोर गिरोह के सदस्य हैं. पकड़े गए मवेशियों में 15 भैंस, चार भैंसा और 29 पाड़ा शामिल है. सभी को जिला पार्षद मवेशी फाटक में भेज दिया गया. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर में प्रथम पिकअप से कोटवा का चालक मनीष खलीफा, उपचालक चुन्नू खलीफा, दूसरे पिकअप से चालक दुगौलिया का कामरान अंसारी, भेलियारी पश्चिमी चंपारण का उपचालक शेख अफसार, दूसरे पिकअप से तुरकौलिया के पाटखौलिया का चालक शेराज मियां, रामगढ़वा का उपचालक सलाउदीन आलम शामिल है. पूछताछ में बताया कि सभी अन्य के साथ मिलकर मवेशी चराने का काम करते हैं. और सुपौल लेकर बेचने का काम करते हैं. तस्करों द्वारा किसी प्रकार का कागजात नही उपलब्ध कराया गया। सभी को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

