डुमरियाघाट. पुलिस ने एनएच 27 पर बड़हरवाखुर्द गांव के समीप से मंगलवार को एक दस चक्का ट्रक से शराब की खेप को पकड़ा है. ट्रक उत्तर प्रदेश अलीगढ़ से आ रहा था. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब की एक खेप डुमरियाघाट की रास्ते जाने वाली है, जिसपर पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए राजमार्ग पर अपना जाल बिछाया और ट्रक को शराब समेत पकड़ लिया. हालांकि इस दौरान ट्रक चालक पुलिस को देख चलती गाड़ी से कूदकर भागने में सफल रहा. पुलिस ने ट्रक से 93 कार्टन में रखा 4464 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. जब्त शराब ऑफिसर चॉइस कंपनी की है. तस्कर शराब को ट्रक के अंदर तहखाना बना उसमें छुपकर रखा था. मामले में पुलिस ने शराब की डिलीवरी लेने वाले व्यक्ति की पहचान कर लिया है. वही ट्रक एवं शराब को जब्त कर अन्य कारोबारियों की पहचान कर रही है. पहचान होते ही उनके ऊपर सख्त करवाई कि जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है