मधुबन. थाना क्षेत्र के कृष्णानगर चौक पर शनिवार को सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना हेमलेट, ट्रिपल लोडिंग,अधूरे कागजात आदि के साथ सफर करने वाले वाहन चालकों की तलाशी ली गयी. सरकार के गाइड लाइन का उल्लंघन करके वाहन परिचालन करने के मामले में 30 हजार रूपये का फाईन काटा गया. पुलिस द्वारा चलाये गये इस अभियान से बिना हेमलेट व अधूरे कागजात के साथ सफर करने वाले वाहन चालकों में हड़कंप मच गया. मौके पर अपर थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार शशस्त्र बल के साथ मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

